Bigg Boss 14 के घर में राधे मां की धमाकेदार एंट्री ने सबको चौंका दिया है| जी हाँ सलमान ख़ान के शो में आ सकती हैं ख़ुद को ‘देवी का अवतार’ कहने वाली राधे मां|
सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस शो पर इस सीजन के कंटेस्टेंट के बारे में जानने के लिए हर कोई बेताब है. वहीं इस शो के मेकर्स भी धीरे-धीरे तगड़े राज खोल रहे हैं. ऐसे ही एक खुलासे के दौरान पता चलता है कि बिग बॉस 14 के घर में राधे मां ने एंट्री ले ली है.

बिग बॉस 14 में हो गयी राधे माँ की एंट्री
कलर्स ने ट्वीट करते हुए कहा है कि, “बरसेगी किसकी कृपा इस शनिवार बिग बॉस के घर में?” अपने ट्वीट के साथ चैनल ने एक विडियो भी शेयर किया है| इस वीडियो में बिग बॉस हाउस में देवी के रूप में शानदार एंट्री लेती राधे मां दिखाई दे रही हैं. वो लाल रंग की ड्रेस में सज-धज कर और हाथ में त्रिशूल लेकर बिग बॉस के घर में आई हैं.
इस वीडियो के अंत में राधे मां कहती नजर आ रही हैं कि, ‘ये घर हमेशा बना रहे, बिग बॉस इस बार बहुत चले….’| अब ये तो पक्का है की राधे मा बिग्ग बॉस शो का हिस्सा तो बन रही हैं लेकिन अभी तक ये नहीं पता चल पाया है कि वो इस शो पर बतौर कंटेस्टेंट एंट्री ले रही हैं या नहीं|
छोटे पर्दे पर कभी विवादों तो कभी दिलचस्प कारनामों के जरिए जबरदस्त टीआरपी बटोरने वाला शो बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) के साथ 3 अक्टूबर को दस्तक दे रहा है| इस शो में राधे मां की एंट्री ने वाकई लोगों को चौंका दिया है. हर कोई जानना चाहता है कि घर में उनका रोल क्या होगा.
राधे माँ का असली नाम क्या है?
आपको बताते चलें की खुद को देवी का अवतार बताने वाली राधे माँ का असली नाम सुखविंदर कौर हैं| ये अपनी उल-जुलूल हरकतों की वजह से कई बार विवादों में फस चुकी हैं| शायद यही वजह है कि उन्हें बिग बॉस के लिए अप्रोच किया गया है।

अजीबो-गरीब तरीकों से लोगों की परेशानियां कम करने का दावा करने वाली और भक्तों को लाल गुलाब देकर ‘आई लव यू फ्रॉम बॉटम ऑफ माई हॉर्ट’ कहने वाली राधे मां अपने पहनावे को लेकर भी काफी चर्चा में रह चुकी हैं। राधे मां पर कई गंभीर आरोप लग चुके हैं। कभी राधे मां की भक्त रह चुकीं एक्ट्रेस डॉली बिंद्रा ने एक मामले में उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई थी।

शो इससे पहले भी ओम बाबा नाम के एक फर्जी हिन्दू बाबा को अपने शो का हिस्सा बना चूका है, जिसको लेकर समाज में बहुत विरोध हुआ था| वहीँ कुछ संगठन बिग्ग बॉस शो के मेकर्स और सलमान खान पर हिन्दू धर्म को बदनाम करने का आरोप भी लगा रहे हैं| आप इस बारे में क्या सोचते हैं हमे कमेंट करके जरूर बताइए| इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर भी करें| ऐसी ही मनोरंजन से भरी खबरें देखने के लिए हमारे चैनल DailyDoj को सब्सक्राइब करें| मिलते है नये विडियो में|