पवित्रा पुनिया ने बिग बॉस सीजन 14 में आते ही तहलका मचा दिया है| उन्होंने टिप टिप बर्र्सा पानी पर बहुत ही हॉट और बोल्ड डांस करके दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया| पेशे से ऐक्ट्रेस और मॉडल पवित्रा पुनिया ने साल 2009 में ‘स्प्लिट्सविला 3’ से छोटे पर्दे पर दस्तक दी थी। शो में उनके बोल्ड अवतार ने स्क्रीन का पारा बढ़ाया। देखते ही देखते उनके हिस्से ‘लव यू जिंदगी’, ‘नागिन 3’ और ‘कवच’ जैसे शोज आ गए।
आइये आपको बताते है पवित्र पुनिया की बायोग्राफी और उनकी असल ज़िन्दगी के बारे में
पवित्रा का जन्म कब हुआ और वह कहां की रहने वाली हैं?
- पवित्रा पुनिया का जन्म 22 अगस्त 1988 को यूपी के बागपत जिले में हुआ है, लेकिन उनकी परवरिश दिल्ली के पीतमपुरा पुलिस लाइन में हुई।
- इनकी लम्बाई 167cm यानि 5 फीट 6 इंच है
- पवित्रा पुनिया का असली नाम नेहा सिंह है।
- पवित्रा के परिवार के उनके माता-पिता के अलावा एक भाई है, जिसका नाम अनुराग सिंह है।
पवित्रा पुनिया एजुकेशन और करियर:
- पवित्रा पुनिया की education दिल्ली के रोहिणी के Abhinav Public स्कूल में हुई|
- वो IPS अधिकारी बनना चाहती थी इसलिए लगभग १८ महीने UPSC की तयारी भी की थी|
- बाद में उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से हॉस्पिटैलिटी एंड एविएशन से डिप्लोमा करने के दौरान ही मॉडलिंग शुरू की।
- 2009 में ‘स्प्लिट्सविला 3’ में हिस्सा लिया। उनके बोल्ड अवतार ने उन्होंने रातों रात चर्चा में ला दिया।
- इसके बाद 2010 में उन्होंने ‘गीत- हुई सबसे पराई’ से टीवी में ऐक्टिंग डेब्यू किया।
- उसके बाद उन्हें पहला लीड रोल ‘लव यू जिंदगी’ में सिद्धार्थ शुक्ला के अपोजिट मिला।
- ‘नागिन 3’ में पवित्रा ने पॉलमी रॉय का किरदार निभाया।
पवित्रा पुनिया ने अभी तक के सफर में टीवी पर हर तरह के रोल किए हैं। वह सिद्धार्थ शुक्ला के साथ रोमांस कर चुकी हैं। ‘ये है मोहब्बतें’ में लीड नेगेटिव रोल कर चुकी हैं। वह टीवी पर ‘डायन’ के रोल में भी खूब जलवे बिखेरे हैं और वो इन दिनों टीवी की सबसे पसंदीदा वैम्प में से एक है।
पवित्रा पुनिया टीवी पर आखिरी बार बच्चों के पॉप्युलर शो ‘बालवीर रिटर्न्स’ में नजर आईं। इसमें भी उन्होंने विलेन का ही किरदार निभाया। वह ‘क्वीन टिम्नासा’ के रोल में नजर आईं।
पवित्रा पुनिया बॉयफ्रेंड, लव अफेयर्स:
पवित्रा पुनिया किसी समय सिद्धार्थ शुक्ला को डेट करने के कारण चर्चा में थीं। पर्दे पर उन्होंने सिद्धार्थ के साथ ‘लव यू जिंदगी’ में रोमांस भी किया था।
साल 2009, यानी ‘स्प्लिट्सविला 3’ के दौरान पवित्रा पुनिया शो के ही कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा को डेट कर रही थीं।
Pratik Sehajpal (boyfriend, Actor)
पवित्रा पुनिया टीवी सीरियल लिस्ट:
पवित्रा पुनिया अभी तक इन 20 टीवी सीरियल्स और शोज में नजर आ चुकी हैं- स्प्लिट्सविला 3, गीत- हुई सबसे पराई, जी ले ये पल, लव यू जिंदगी, संवारे सबके सपने प्रीतो, होंगे जुदा ना हम, वेलकम- बाज़ी मेहमान नवाजी की, बॉक्स क्रिकेट लीग-1, डर सबको लगता है, बॉक्स क्रिकेट लीग-2, कवच… काली शक्तियों से, गंगा, ससुराल सिमर का, बॉक्स क्रिकेट लीग-3, कलीरें, रूप- मर्द का नया स्वरूप, नागिन 3, डायन, बॉक्स क्रिकेट लीग-4, बालवीर रिटर्न्स।
पवित्रा टीवी की जानी मानी हस्ती है लेकिन अब देखना ये होगा की वो कैसे बिग बॉस में अपना जलवा बिखेरती हैं|