कलर्स टीवी पर इंडिया के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस का 14th सीजन आने वाला है जिसका थीम है “अब पलटेगा सीन क्यूंकि 2020 को मिलेगा जवाब”| बिग बॉस – 14 का प्रीमियर 3 अक्तूबर 2020 दिन शनिवार को कलर्स टीवी पर किया जायेगा वहीँ आप इसकी लाइव स्ट्रीमिंग Voot एप्प पर भी देख सकते हैं| इसके बाद बिग बॉस के चौदहवें सीजन को आप हर सोमवार से शुक्रवार को रात 10.30 से और शनिवार एवम् रविवार को रात 9 बजे से देख सकते हैं|
बिग बॉस 14 के घर में होंगे ये बदलाव:
कोरोना के कहर के बीच मेकर्स बिग बॉस का नया सीजन लेकर आ रहे हैं। ऐसे में मेकर्स किसी भी सितारे की सेहत के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहते। कोरोना संक्रमण के डर से ‘बिग बॉस 14’ के मेकर्स ने शो में कई बदलाव किए हैं, ताकि शो के सितारों का स्वास्थ्य ठीक रखा जा सके. अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको इन्हीं बदलावों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी वजह से सलमान खान के शो का ये सीजन स्पेशल बन जाएगा।
1.सिद्धार्थ शुक्ला के साथ शो होस्ट करेंगे सलमान खान
बिग बॉस सीजन 14 की सबसे बड़ी खबर ये है कि सीजन 5 के बाद सलमान खान को इस शो में एक कोहोस्ट मिलने वाला है। संजय दत्त के बाद अब इस सीजन में सलमान खान के साथ लोकप्रिय टीवी एक्टर और इस शो के पूर्व कन्टेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला भी होस्ट करते नजर आएंगे.
2. शो में दिखेंगे एक्स कंटेस्टेंट्स:
इस बार बिग बॉस के सदस्यों पर शो के पुराने कंटेस्टेंट्स पैनी निगरानी रखने वाले हैं। इन एक्स-कंटेस्टेंट्स सितारों की लिस्ट में हिना खान, गौहर खान और सिद्धार्थ शुक्ला का नाम शामिल है।
3. वीडियो कॉल के जरिए मेहमान करेंगे घर में एंट्री:
इस बार बिग बॉस के घर में जाने पर सख्त पाबंदी होगी। ऐसे में बिग बॉस के मेहमान वीडियो कॉल के जरिए घर के लोगों से मुलाकात कर सकेंगे।
4. बिग बॉस के घर से गायब होंगे डबल बेड:
हर बार की तरह ‘बिग बॉस 14’ के घर में इस बार डबल बेड देखने को नहीं मिलेंगे। सोशल डिस्टेंसिग के चलते मेकर्स ने इस बार डबल बेड को ‘बिग बॉस 14’ के घर में कोई जगह नहीं दी है। इससे एक बात साफ हो जाती है की इस साल के सीजन में आपको कंटेस्टेंट्स के हॉट और इंटिमेट सीन्स देखने को नहीं मिलेंगे|
5. हर हफ्ते सितारों का होगा कोरोना टेस्ट:
कोरोना वायरस को घर से बाहर रखने के लिए शो के मेकर्स ने एक बहुत बड़ा कदम उठाया है। अब हर हफ्ते शो में नजर आने वाले सितारों का कोरोना वायरस टेस्ट करवाया जाएगा।
6. छूने और झूठा खाना खाने पर होगी पाबंदी:
बिग बॉस के नये नियमों के मुताबिक कोई भी कंटेस्टेंट एक दूसरे का झूठा खाना नहीं खा पाएगा। इतना ही नहीं बिग बॉस 14 के घर में किसी को भी एक दूसरे को छूने की इजाजत नहीं होगी। जिस वजह से शायद इस बार घर में रोमांस और लड़ाई कुछ कम हो सकती है|
7. बिग बॉस के घर में नहीं होगा फिजिकल टास्क:
इस बार सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 14’ में कंटेस्टेंट्स को किसी तरह का कोई भी फिजिकल टास्क नहीं दिया जायेगा| यानी बिग बॉस 14 में पिछले कई सीजन की तरह दर्शकों को सितारों के बीच गुत्थम-गुत्था वाली लड़ाई शायद ही देखने को मिले|
8. घर में होगा घरवालों का मनोरंजन
कोरोना वायरस के चलते ‘बिग बॉस 14’ के घर में सभी सदस्यों के मनोरंजन का पूरा इंतजाम किया जाएगा। इस बार बिग बॉस 14 के घर पर मॉल, रेस्टोरेंट कॉर्नर और मिनी थिएटर जैसी सुविधाएं भी होंगी. यानी शो के मैकर्स ने उनके मनोरंजन के लिए पूरा इंतजाम किया है|
आपको बता दें की कोरोना वायरस के चलते ही बिग्ग बॉस सीजन 14 में ज्यदातर बदलाव किये गये है| अब कलर्स टीवी और शो के मेकर्स के सामने सबसे बड़ी चुनौती ये होगी की इतनी पवंदियों के बाद भी शो को कैसे पहले से ज्यादा रोमांचक बनाया जा सकता है|
दोस्तों बिग बॉस, बॉलीवुड और देश-दुनिया की हर खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारी dailydoj.com को सब्सक्राइब करना न भूलें …. जय हिन्द!